Na Aadmi Ka Koi Bharosa - Mohammed Rafi

Na Aadmi Ka Koi Bharosa

Mohammed Rafi

00:00

03:51

Similar recommendations

Lyric

तेरी मोहब्बत पे शक़ नहीं है

तेरी वफ़ाओं को मानता हूँ

मगर तुझे किस की आरज़ू है

मैं ये हक़ीक़त भी जानता हूँ

ना आदमी का कोई भरोसा

ना दोस्ती का कोई ठिकाना

वफ़ा का बदला है बेवफ़ाई

अजब ज़माना है ये ज़माना

ना आदमी का कोई भरोसा

ना हुस्न में अब वो दिलकशी है

ना इश्क़ में अब वो ज़िंदगी है

जिधर निगाहें उठा के देखो

सितम है, धोका है, बेरुख़ी है

बदल गए ज़िंदगी के नग़्मे

बिखर गया प्यार का तराना

बदल गए ज़िंदगी के नग़्मे

बिखर गया प्यार का तराना

ना आदमी का कोई भरोसा

दवा के बदले में ज़हर दे दो

उतार दो मेरे दिल में ख़ंजर

लहू से सींचा था जिस चमन को

उगे हैं शोले उसी के अंदर

मेरे ही घर के चराग़ ने ख़ुद

जला दिल मेरा आशियाना

मेरे ही घर के चराग़ ने ख़ुद

जला दिल मेरा आशियाना

ना आदमी का कोई भरोसा

ना दोस्ती का कोई ठिकाना

वफ़ा का बदला है बेवफ़ाई

अजब ज़माना है ये ज़माना

- It's already the end -