Jane Anjane Log Mile - Kishore Kumar

Jane Anjane Log Mile

Kishore Kumar

00:00

03:20

Similar recommendations

Lyric

जाने-अंजाने लोग मिले मगर कोई मिला ना अपना

जाने-अंजाने लोग मिले मगर कोई मिला ना अपना

क्या-क्या हम ने सोचा था, रह गया बन के सपना

ओ, जाने-अंजाने...

मिला ना कोई ऐसा इंसाँ, दिल का दर्द मिटाता

क़म से क़म दो बात तो करता, दिल की आस बँधाता

मिला ना कोई ऐसा इंसाँ, दिल का दर्द मिटाता

क़म से क़म दो बात तो करता, दिल की आस बँधाता

दर्द भरा है अफ़साना, भाग में लिखा तड़पना

ओ, जाने-अंजाने लोग मिले मगर कोई मिला ना अपना

जाने-अंजाने...

आस-निरास के दो राहे पर दिल तो हमारा टूटा

इस क़िस्मत ने धीरे-धीरे अपना सब कुछ लूटा

आस-निरास के दो राहे पर दिल तो हमारा टूटा

इस क़िस्मत ने धीरे-धीरे अपना सब कुछ लूटा

भीग चुकी हैं ये पलकें, भूल गए हम हँसना

ओ, जाने-अंजाने लोग मिले मगर कोई मिला ना अपना

क्या-क्या हम ने सोचा था, रह गया बन के सपना

ओ, जाने-अंजाने...

- It's already the end -