Abhi To Diwana Main Nahin - Mano

Abhi To Diwana Main Nahin

Mano

00:00

06:08

Similar recommendations

Lyric

अभी तो दीवाना मैं नहीं

मगर फिर भी मुझको है यक़ीं

अभी तो दीवाना मैं नहीं

मगर फिर भी मुझको है यक़ीं

तेरी ये अदा इक दिन मुझे...

तेरी ये अदा इक दिन मुझे दीवाना, दीवाना

मुझे दीवाना बना देगी

अभी तो दीवाना मैं नहीं

मगर फिर भी मुझको है यक़ीं

तेरी ये अदा इक दिन मुझे...

तेरी ये अदा इक दिन मुझे दीवाना, दीवाना

मुझे दीवाना बना देगी

अभी तो दीवाना मैं नहीं

मगर फिर भी मुझको है यक़ीं

पलकें झुका के उठाना, धीरे से यूँ मुस्कुराना

पलकें झुका के उठाना, धीरे से यूँ मुस्कुराना

आँखों से कर के इशारे, लहरा के बाँहों में आना

ऐसे ना सताओ, पास तो आओ

ऐसे ना सताओ, पास तो आओ

मेरा दिल मचल ना जाए कहीं

अभी तो दीवाना मैं नहीं

मगर फिर भी मुझको है यक़ीं

तेरी ये अदा इक दिन मुझे...

तेरी ये अदा इक दिन मुझे दीवाना, दीवाना

मुझे दीवाना बना देगी

अभी तो दीवाना मैं नहीं

मगर फिर भी मुझको है यक़ीं

परियों से अंदाज़ तेरे, दिलकश तेरी ये अदाएँ

परियों से अंदाज़ तेरे, दिलकश तेरी ये अदाएँ

ज़ुल्फ़ों को ऐसे ना झटको, बेताबियाँ बढ़ ना जाए

यारा, तुम ग़ज़ब हो, लड़की अजब हो

यारा, तुम ग़ज़ब हो, लड़की अजब हो

मेरा दिल फिसल ना जाए कहीं

अभी तो दीवाना मैं नहीं

मगर फिर भी मुझको है यक़ीं

तेरी ये अदा इक दिन मुझे...

तेरी ये अदा इक दिन मुझे दीवाना, दीवाना

मुझे दीवाना बना देगी

अभी तो दीवाना मैं नहीं

मगर फिर भी मुझको है यक़ीं

- It's already the end -