00:00
05:08
जागो नया प्रभात हुवा
♪
ज़िन्दगी का हम इतिहास लिखेंगे
इतिहास के पन्नों पे विश्वास लिखेंगे
हर दामन पावन, हर आँगन गुलशन
जहाँ है वीराना मधुमास लिखेंगे
ज़िन्दगी का हम इतिहास लिखेंगे
इतिहास के पन्नों पे विश्वास लिखेंगे
♪
जाति और धरम के, ऊँच और नीच के
भेद अपने दिल से मिटाएँगे
(जाति और धरम के, ऊँच और नीच के)
(भेद अपने दिल से मिटाएँगे)
♪
ज्ञान का एक मंदिर दुनिया को बनाएँगे
जिसमें हम प्यार की मूरत सजाएँगे
वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
ज़िन्दगी का हम इतिहास लिखेंगे
इतिहास के पन्नों पे विश्वास लिखेंगे
♪
हल से हल होगी अपनी सारी मुश्किल
बंजर को बगिया बनाएँगे
(हल से हल होगी अपनी सारी मुश्किल)
(बंजर को बगिया बनाएँगे)
♪
इतनी बढ़ जाएँगी खेतों की फ़सलें
ख़त्म ना कर पाएँगी आने वाली नस्लें
ज़िन्दगी का हम इतिहास लिखेंगे
इतिहास के पन्नों पे विश्वास लिखेंगे
हर दामन पावन, हर आँगन गुलशन
जहाँ है वीराना मधुमास लिखेंगे